छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 70 लाख के इनामी 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

08 Oct 2025 20:31:02
70 लाख के ईनामी 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


- आत्मसमर्पित नक्सलियाें में सात महिला नक्सली

नारायणपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सल प्रभावित माड़ डिवीजन के 70 लाख रुपये के इनामी सहित कुल 16 नक्सलियों ने नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया के समक्ष आज आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित 16 नक्सलियाें में 9 पुरुष और 7 महिला नक्सली शामिल हैं। समर्पण करने वालों में एक डिप्टी कमांडर स्तर का नक्सली भी है, जो कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है।

नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आत्मसमर्पित नक्सली लंबे समय से अलग-अलग नक्सली दलों से जुड़े थे और नारायणपुर, अबूझमाड़, ओरछा, व बस्तर क्षेत्र में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों में शामिल डिप्टी कमांडर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें सुरक्षाबलों पर हमला, आईईडी विस्फोट और ग्रामीणों की हत्या जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।उन्होंने कहा कि समर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता और सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आत्मसमर्पण के बाद सभी नक्सलियों से पूछ-ताछ की जा रही है ताकि संगठन की वर्तमान स्थिति और उनके नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी नक्सली आत्मसमर्पण कर सकते हैं।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि सुरक्षाबलों की निरंतर कार्रवाई , जनता का बढ़ता समर्थन और पुनर्वास नीतियों का सकारात्मक प्रभाव अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। यह आत्मसमर्पण आने वाले समय में और अधिक नक्सलियों को आत्ममंथन के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि अब तक छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बस्तर रेंज में पिछले 20 महीनों में कुल 1,837 नक्सली कैडर हिंसा का मार्ग छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। इन 16 नक्सली कैडरों का आत्मसमर्पण इस बात का प्रमाण है, कि अब बस्तर में परिवर्तन की बयार चल रही है। हिंसा, भय और शोषण की विचारधारा से मोहभंग होकर ये युवा अब विकास, शिक्षा और शांति की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित आठ-आठ लाख के इनामी नक्सली कैडरों में नक्सली कमांडो पोदिया मरकाम उर्फ रतन (डिप्टी कमांडर, पीएलजीए मिलिट्री कंपनी-1), मनोज दुग्गा उर्फ शंकर (सदस्य, कंपनी-1), ,सुमित्रा उर्फ सन्नी कुर्साम (महिला सदस्य, कंपनी-1), मड्डा कुंजाम उर्फ सोनारू (सदस्य, कंपनी-1), रवि उर्फ गोपाल वड्डे (सदस्य, कंपनी-1), कारे कोर्राम (सदस्य, कंपनी-1), वनीला फरसा (सदस्य, कंपनी-6), गावडे उर्फ दिवाकर (डीवीसीएम, उत्तर ब्यूरो टेक्निकल टीम), तथा बुधू उर्फ कमलेश उसेण्डी (माड़ डिवीजन स्टाफ टीम एसीएम) शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त ₹5 लाख का इनामी सोमलो कश्यप उर्फ मनीषा (कुतुल एलजीएस सदस्य), ₹1 लाख का इनामी नरसू वड्डे,सोनू जटी,इरगू वड्डे- जनताना सरकार सदस्य बुधनी गोटा उर्फ रेश्मा, राजे गोटा उर्फ वनिता, मासे गोटा उर्फ ललिता- गुमरका पंचायत मिलिशिया सदस्य,राजे गोटा उर्फ वनिता(19 वर्ष)-गुमरका पंचायत मिलिशिया सदस्य तथा मासे गोटा उर्फ ललिता, उम्र 20 वर्ष- गुमरका पंचायत मिलिशिया सदस्य भी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Powered By Sangraha 9.0