'सनम तेरी कसम' जैसी इमोशनल लव स्टोरी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता हर्षवर्धन राणे अब एक बार फिर एक जुनूनी रोमांटिक किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी नई फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है और हर कोई हर्षवर्धन की इस रोमांटिक यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म के टीजर और गानों ने इंटरनेट पर शानदार प्रतिक्रिया बटोरी थी। अब तक फिल्म के तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें टाइटल ट्रैक 'एक दीवाने की दीवानियत' भी शामिल है। तीनों गानों को यूट्यूब पर लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और वे लगातार ट्रेंडिंग लिस्ट में बने हुए हैं। इन गानों ने पहले ही दर्शकों को फिल्म की भावनात्मक दुनिया से जोड़ दिया है और अब ट्रेलर ने उस रोमांस और ड्रामा को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है।
करीब ढाई मिनट लंबे इस ट्रेलर में हर्षवर्धन राणे को एक गहरे, दर्द भरे और दीवानगी से भरे प्रेमी के रूप में दिखाया गया है। उनके साथ सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आ रही हैं, जो फिल्म में खूबसूरती और गहराई दोनों जोड़ती हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री स्क्रीन पर बेहद असरदार लग रही है। निर्देशक मिलाप जावेरी ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में इमोशन, लव और इंटेंस ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण तैयार किया है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ को 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थामा' भी रिलीज हो रही है। 'थामा' मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसकी चर्चा पहले से ही जोरों पर है। ऐसे में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की यह प्यूअर रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक कड़ी टक्कर का सामना करेगी। हालांकि, फिल्म के गानों और ट्रेलर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से यह साफ है कि 'एक दीवाने की दीवानियत' ने दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे