वाशिंगटन, 08 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को सार्वजनिक ताैर पर मांग की कि शिकागो के मेयर और इलीनॉय राज्य के गवर्नर को जेल में डाला जाए। ये दाेनाें ही डेमोक्रेट नेता हैं।
अपने सोशल मीडिया मंच पर ट्रम्प ने शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉान्सन और इलीनॉय के राज्यपाल जे.बी. प्रिट्जकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने शहर में तैनात इमिग्रेशन और कस्टम्स इनफोर्समेंट (आईसीई) अधिकारियों की सुरक्षा में विफलता दिखायी। ट्रंप ने कहा, आईसीई के अधिकारियाें काे सुरक्षा प्रदान करने में असफल रहने पर शिकागाें के मेयर काे जेल में हाेना चाहिए। गवर्नर प्रिटजकर काे भी।
गाैरतलब है कि टेक्सास नेशनल गार्ड के सैकड़ों सैनिक शिकागो के बाहरी क्षेत्र में एक सैन्य ठिकाने पर इकट्ठे हो चुके हैं, जहां उन्हें तैनात करने का यह निर्णय प्रिट्जकर, जॉन्सन और अन्य डेमोक्रेट नेताओं द्वारा विरोध के बावजूद लिया गया। ट्रम्प ने इस तरह की तैनाती अन्य अमेरिकी शहरों में बढ़ाने की धमकी दी है।
इस बीच एक हालिया सर्वेक्षण में अधिकांश अमेरिकियों ने बिना बाहरी खतरे के शहरों में फौजी तैनाती का विरोध किया है। कई स्थानीय डेमोक्रेट नेताओं का तर्क है कि ट्रम्प कानून और अपराध की समस्या का दिखावा कर रहे हैं ताकि इसका उपयोग सैन्य कार्रवाई को उचित ठहराने के लिए किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल