गलतियों को दोहराने के बजाय कूटनीति को प्राथमिकता दें ट्रंपः ईरान

09 Oct 2025 15:46:01
ईरानी विदेशमंत्री


तेहरान, 9 अक्टूबर (हि.स.) ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर हाल ही में की गई टिप्पणियों पर सख्त ऐतराज जताया है। अराघची ने कहा कि ट्रंप गलत खुफिया जानकारी और इजराइली प्रभाव से प्रेरित ऐतिहासिक गलतियों को दोहराने के बजाय कूटनीति को प्राथमिकता दें।

अराघची ने बुधवार काे साेशल मीडिया मंच एक्स पर यह बात कही। एक्स पोस्ट में उन्हाेंने ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ के साथ 23 मई को हुई पांचवीं दौर की वार्ता का जिक्र किया और कहा कि उस दाैरान ईरान ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। उन्हाेंने कहा था कि अमेरिका के मुताबिक परमाणु हथियार नहीं हाेने का मतलब है कि हमारे पास समझाैता का रास्ता है लेकिन इनका संवर्धन नहीं हाेने का मतलब है कि हमारे पास समझाैते का काेई रास्ता नहीं है। उन्हाेने साफ किया कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बनाएगा लेकिन वह अपने परमाणु संवर्धन कार्यक्रम पर पूर्ण राेक नहीं लगा सकता।

पाेस्ट में 2003 में इराक पर अमेरिकी हमले का जिक्र करते हुए अराघची ने अमेरिका को याद दिलाया कि इराक के पास सामूहिक विनाश के हथियार होने का कोई विश्वसनीय खुफिया प्रमाण कभी नहीं था। उन्होंने कहा कि उस युद्ध ने अकल्पनीय विनाश, हजारों मृत अमेरिकी सैनिकों और सात खरब डॉलर के अमेरिकी करदाताओं के धन की बर्बादी ही की।

अराघची ने चेतावनी दी कि ईरान की परमाणु गतिविधियों के बारे में इसी तरह के गलत दावे अब भी किए जा रहे हैं। इसमें इजराइल सक्रिय रूप से अमेरिका को ऐसी गलतफहमियां पैदा कर धोखा दे रहा है जो विनाशकारी परिणामों का कारण बन सकती हैं।

गाैरतलब है कि उनकी टिप्पणियां ट्रंप के उस भाषण के जवाब में आईं हैं जो उन्होंने नॉरफोक नाैसेना स्टेशन पर अमेरिकी नौसेना की 250वीं वर्षगांठ के समारोह को संबोधित करते हुए कीं थी। राष्ट्रपति ने कहा था कि यदि ईरान अपने कथित परमाणु कार्यक्रम को फिर से शुरू करता है तो अमेरिका को ”ईरान का फिर से ख्याल रखना” होगा।

अराघची ने कहा कि ईरान एक महान देश और महान राष्ट्र हैं। हम प्राचीन सभ्यता के वारिस वारिस है। उन्होंने अमेरिका से अतीत की गलतियों से सीख लेने और क्षेत्रीय अस्थिरता से बचने के लिए ईरान के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0