टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स-2026 में आईपीयू ने बनाई जगह

09 Oct 2025 13:32:01
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) (फाइल फोटो)।


- विश्व के शीर्ष एक हजार विश्वविद्यालयों और भारत के शीर्ष 28 संस्थानों की सूची में हुआ शामिल

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू), दिल्ली ने वैश्विक शिक्षा जगत में अपनी पहचान मजबूत करते हुए टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स-2026 में 801-1000 बैंड में जगह बनाई है। यह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसने पहली बार इन प्रतिष्ठित रैंकिंग्स में प्रवेश किया है।

इस रैंकिंग के साथ आईपीयू अब विश्व के शीर्ष एक हजार विश्वविद्यालयों और भारत के शीर्ष 28 संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध गुणवत्ता और सामाजिक योगदान की दिशा में निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।

कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) महेश वर्मा ने उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में पहली उपस्थिति गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और दिल्ली के पूरे शैक्षणिक समुदाय के लिए गर्व का क्षण है। यह गहरी संस्थागत प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध तीव्रता और सामाजिक प्रासंगिकता के प्रति है।

कुलपति ने बताया कि आईपीयू का लक्ष्य है कि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को और मजबूत करे, अंतःविषय शोध को बढ़ावा दे और विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण के साथ अपनी संस्थागत वृद्धि को संरेखित करे।

उपलब्धि की विशेषताएं : टीएचई के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर मूल्यांकन में आईपीयू ने 35.5 से 38.9 के बीच का समग्र स्कोर हासिल किया। इसके अलावा विश्वविद्यालय को ‘रिसर्च क्वालिटी’ श्रेणी में विश्व स्तर पर 488वां स्थान प्राप्त हुआ। जीजीएसआईपीयू ने 84.5 का ‘साइटेशन इम्पैक्ट’ स्कोर और 71.8 का ‘रिसर्च एक्सीलेंस’ स्कोर हासिल किया, जो शोध के प्रभाव और उत्पादकता को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0