टीवीके प्रमुख विजय के घर पर बम रखने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

09 Oct 2025 14:49:01

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। चेन्नई के नीलंकरई में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय के घर बम रखने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान साबिक के रूप में हुई है।

गुरुवार सुबह टीवीके प्रमुख एवं अभिनेता विजय को एक मेल के जरिए उनके नीलंकरई स्थित घर में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से विजय के घर की तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

पुलिस के अनुसार जांच के बाद धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। व्यक्ति की पहचान साबिक के रूप में हुई, जो मीनाम्बक्कम के एक कॉलेज में काम करता है। पुलिस बम की धमकी के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Powered By Sangraha 9.0