बिहार में हथियार तस्करी मामले में एनआईए की छापेमारी

09 Oct 2025 10:45:01
एनआईए


-वैशाली जिले में आरोपित के घर से पिस्तौल,बंदूक,कारतूस और नकदी बरामद

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2024 के हथियार तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के वैशाली जिले में एक आरोपित के घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

एजेंसी ने बुधवार को आरोपित संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाल के घर पर तलाशी ली, जिसमें एक 9 एमएम पिस्तौल, 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्तौल मैगजीन, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक, 35 जिंदा कारतूस और 4.21 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

एनआईए के अनुसार, संदीप मुख्य आरोपित विकास कुमार का करीबी सहयोगी है और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है। यह मामला मूल रूप से बिहार पुलिस ने दर्ज किया था, जब एके-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। अगस्त 2024 में एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। यह केस नागालैंड से बिहार के विभिन्न हिस्सों में अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ा है।

अब तक इस मामले में विकास कुमार, सत्यंम कुमार, देवमणि राय उर्फ अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। हाल ही में एक अन्य आरोपित मंजूर खान को भी गिरफ्तार किया गया है, जो वर्तमान में पटना की बेउर जेल में बंद है।

एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0