ट्रंप ने कहा-अमेरिकी टैरिफ शांति समझौतों में मददगार

09 Oct 2025 07:40:01
यरुशलम में बुधवार को इंडिपेंडेंस पार्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बंधक बनाए गए शेष बचे लोगों को मुक्त कराने के लिए समझौता करने का आह्वान करते हुए बैनर फहराए गए। फोटो - इंटरनेट मीडिया


वाशिंगटन, 09 अक्टूबर (हि.स.)। हमास और इजराइल को गाजा में शांति के लिए तैयार करने में कामयाब होते दिख रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ उन्हें शांति समझौता कराने में मदद करते हैं। टैरिफ शांति समझौते कराने की उनकी क्षमता का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका उन लोगों के साथ समझौता नहीं करेगा जो लड़ते हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं आपको बता रहा हूं कि टैरिफ ने दुनिया में शांति ला दी है। टैरिफ आपको शांति का एक शानदार रास्ता दिखाते हैं और लाखों लोगों की जान बचाते हैं। ट्रंप ने कहा कि उनके टैरिफ ने इस साल की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम पर सहमत कराने में भूमिका निभाई।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात कहा कि मध्य पूर्व के अन्य देश गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि वह अन्य देश गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे। हम इसे सफल बनाने और इसे शांतिपूर्ण बनाए रखने में उनकी मदद करेंगे। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र गाजा युद्धविराम और बंधक समझौते के पूर्ण कार्यान्वयन का समर्थन करेगा। गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र निरंतर और सैद्धांतिक मानवीय राहत के वितरण को बढ़ाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0