उपराष्ट्रपति शनिवार को बिहार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

09 Oct 2025 19:38:01
उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन, संविधान सदन में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।


नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 11 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर बिहार जाएंगे। वे बिहार के सारण जिले में स्थित भारत रत्न लोक नायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव सिताब दियारा में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि सी.पी. राधाकृष्णन सिताब दियारा में लोक नायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास पर जाकर उन्हें नमन करेंगे तथा लोक नायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। वे सिताब दियारा में स्थित प्रभावती पुस्तकालय का भी दौरा करेंगे, जिसे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती देवी की स्मृति में स्थापित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0