भारत-बांग्लादेश सीमा काे लेकर भाजपा सांसद के बयान पर अभिषेक बनर्जी ने बाेला हमला

01 Nov 2025 17:04:00
अभिषेक बनर्जी


कोलकाता, 01 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही प्रदेश की राजनीतिक में आराेप-प्रत्याराेपाें का दाैर तेज हाेता दिख रहा है। इसी कड़ी में शनिवार काे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल कांग्रेस) के राष्ट्रीय महासचिव व लाेकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जगन्नाथ सरकार के एक कथित बयान को लेकर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि भाजपा का पाखंड नई गहराइयों तक पहुंच गया है।

समाचार चैनलों पर एक कथित वीडियो प्रसारित हुआ जिसमें नदिया जिले की रानाघाट लोकसभा सीट से सांसद जगन्नाथ सरकार को यह कहते देखा गया कि अगर अगले वर्ष विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतती है, तो भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ नहीं होगी। उनका यह भी दावा था कि अगर तृणमूल कांग्रेस सत्ता में रही, तो घुसपैठ जारी रहेगी और सीमा पर बाड़ नहीं लगेगी।

अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया कि अगर भाजपा सच में भारत की अखंडता में विश्वास रखती है, तो वह अपने सांसद के खिलाफ तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं करती। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का मौन इस बात का प्रमाण है कि यह बयान पूरी अनुमति के साथ दिया गया है।

उन्होंने केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे पश्चिम बंगाल सरकार पर सीमा सुरक्षा के लिए भूमि न देने का आरोप लगाते रहे हैं, जबकि उनके अपने सांसद सीमा समाप्त करने की बात कर रहे हैं। अभिषेक ने कहा कि यह बयान राष्ट्रवाद नहीं, बल्कि धोखा है।

उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर लोगों को डराने और अपमानित करने की राजनीति भाजपा का नया हथकंडा बन गया है। उन्होंने वीडियो संलग्न करते हुए लोगों से अपील की कि उनकी बातों को ध्यान से सुनिए और तय कीजिए कि बंगाल को कौन बेवकूफ बना रहा है।

इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने कहा कि पार्टी को राष्ट्रवाद और देश की एकता पर अभिषेक बनर्जी से पाठ लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या टीएमसी नेता राज्य में घुसपैठ रोकने और जनसांख्यिकीय बदलाव पर नियंत्रण के लिए काम कर रहे हैं? घोष ने यह भी कहा कि जगन्नाथ सरकार के बयान पर पार्टी नेतृत्व वीडियो की जांच कर उचित प्रतिक्रिया देगा। -----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Powered By Sangraha 9.0