भाजपा सांसद अनिल बलूनी के आवास पर आयोजित लोकपर्व ‘इगास’ में शामिल हुए अमित शाह

01 Nov 2025 00:12:01
देवभूमि के लोकपर्व ‘इगास’ उत्सव में पूजा अर्चना करते गृह मंत्री अमित शाह


पूजा अर्चना करते अमित शाह


नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)।

पौड़ी गढ़वाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनिल बलूनी के आवास पर इगास उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार की शाम आयोजित इस उत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, डॉ जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, एनएसए अजीत डोभाल, गायक जुबिन नौटियाल, सहित कई नेता उत्सव में शामिल हुए।

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने पूजा-अर्चना की और सभी को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक्स पर उत्तराखंड की सभी बहनों-भाइयों को देवभूमि के लोकपर्व ‘इगास’ की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह पर्व सभी उत्तराखंड वासियों की समृद्धि और उत्तरोत्तर उन्नति का माध्यम बने।

इस उत्सव में गायक जुबिन नौटियाल ने अपने गीतों से समा बांधा। इस अवसर पर उत्तराखंड से आए कलाकारों ने भी पहाड़ी गीत गाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0