सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर साइक्लिंग अभियानों ने बढ़ाया एकता और फिटनेस का जोश

01 Nov 2025 16:00:01
देशभर में साइक्लिंग अभियानों के साथ मनाई गई सरदार पटेल की 150वीं जयंती


नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में एकजुटता और पर्यावरण संरक्षण की भावना से ओतप्रोत 'इंडिया साइक्लिंग टूगेदर' थीम के तहत तीन प्रमुख साइक्लिंग अभियानों का आयोजन किया गया। इन अभियानों पैडल टू प्लांट, कश्मीर टू कन्याकुमारी (केटूके) – राइड फॉर यूनिटी और सरदार वल्लभभाई पटेल राइड को फिट इंडिया मूवमेंट के सहयोग से आयोजित किया गया, जो 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'चेंज बिफोर क्लाइमेट चेंज' के संदेश को समर्पित हैं।

पैडल टू प्लांट मिशन का अरुणाचल प्रदेश चरण पांगसाऊ पास और जयरामपुर (भारत-म्यांमार सीमा के निकट) पर एक प्रेरक फ्लैग-ऑफ समारोह से शुरू हुआ। इस अवसर पर विधायक लैसाम सिमाई, ब्रिगेडियर सरबजीत सिंह (कमांडर, 25 सेक्टर, असम राइफल्स), कर्नल अतुल पराशर (कमांडेंट, 10 असम राइफल्स) सहित स्थानीय नागरिक और सुरक्षा बलों के जवान मौजूद रहे।

असम राइफल्स के 10 सैनिकों, जिनमें तीन राइफलवुमन भी शामिल थीं, ने इस साइक्लिंग यात्रा में भाग लिया। फिटनेस, राष्ट्रीय एकता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जयरामपुर बटालियन द्वारा वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें 60 पौधे लगाए गए।

एवरेस्ट विजेता और पैरा-साइक्लिस्ट निशा कुमारी, कोच नीलेश बारोट और निशा बारोट के नेतृत्व में इस दल का देशभर में 60 दिनों की यात्रा के दौरान 1 लाख पेड़ लगाने और स्कूलों व कॉलेजों में पर्यावरण और फिटनेस जागरूकता सत्र आयोजित करने का लक्ष्य है। यह अभियान अरुणाचल से गुजरात तक 4,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, जिसमें असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं।

इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए कश्मीर टू कन्याकुमारी राइड फॉर यूनिटी भी श्रीनगर से शुरू हुई। यह 17 दिनों की, 4,480 किलोमीटर लंबी साइक्लिंग यात्रा 16 नवंबर को कन्याकुमारी में समाप्त होगी, जो देश के उत्तर और दक्षिण के अटूट बंधन का प्रतीक है। इस यात्रा को जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव नुज़हत गुल ने फ्लैग-ऑफ किया। इस आयोजन में 130 से अधिक राइडर्स शामिल हुए, जिनमें छह महिला साइक्लिस्ट और एक पैरा-साइक्लिस्ट तमीम अंसारी भी थे। सबसे कम उम्र का प्रतिभागी 19 वर्ष का था, जबकि सबसे वरिष्ठ में 70 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय पुरुष शामिल रहे।

फिट इंडिया समर्थित यह अभियान सरदार पटेल के 150 वर्ष का प्रतीक है, जिसमें 150 राइडर्स हिस्सा ले रहे हैं। डेयरटूगियर टीम के नेतृत्व में यह दल पहले भी 3.4 लाख किमी से अधिक की यात्रा कर स्वास्थ्य और स्थायित्व का संदेश फैला चुका है। राइडर्स अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में फिटनेस रैलियों और स्कूल कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों लोगों को साइक्लिंग अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अभियान का एक पर्यावरणीय उद्देश्य 1,00,800 किलोग्राम CO₂ उत्सर्जन में कमी लाना है, ताकि दिखाया जा सके कि फिटनेस और स्थायित्व साथ-साथ चल सकते हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 से सम्मानित 12 वर्षीय आरव भारद्वाज ने दिल्ली से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात) तक 1,250 किलोमीटर की प्रेरणादायक 'यूनिटी मार्च' पूरी की। साई रीजनल सेंटर, गांधीनगर के सहयोग से आरव की यह यात्रा हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर गुज़री।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0