बिहार में अखिलेश की एंट्री पर केशव मौर्य का वार, बोले- न उम्मीदवार, न जमीन... फिर भी प्रचार

01 Nov 2025 22:12:01
केशव मौर्या की फाइल फोटो


- डिप्टी सीएम बोले, यूपी की साइकिल बिहार में बनने चली मोटर साइकिल

- परिवार डेवलपमेंट एजेंसी के मुखिया अब बिहार में बन गए प्रचारक

पटना, 01 नवम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के दरभंगा में भाजपा पर किए गए तीखे हमले के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अखिलेश के बयान को राजनीतिक नौटंकी करार देते हुए कहा कि जिनकी पार्टी की बिहार में जमीन नहीं है, वो भी अब चुनावी हवा में उड़ने निकले हैं।

केशव मौर्य ने तंज भरे अंदाज में लिखा- यूपी की पार्टी, बिहार में प्रचार! ना उम्मीदवार, ना जमीन, फिर भी अहंकार का यकीन! जंगलराज वालों से रिश्तेदारी, ऐसी है इनकी यारी! सीट जीरो, बनने चले हीरो! मौर्य ने आगे लिखा कि बिना चुनाव के स्टार प्रचारक बनकर घूम रहे हैं अखिलेश यादव। ये वही लोग हैं जो यूपी में जनता का भरोसा खो चुके हैं और अब बिहार की राजनीति में अपनी साइकिल पंचर लेकर उतर आए हैं।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली हालत हो गई है। यूपी की साइकिल बिहार में मोटरसाइकिल बनने चली है। लेकिन- इस बार लालटेन और साइकिल दोनों बैरंग लौटेंगी।

केशव मौर्य ने अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग अपने राज्य में विकास नहीं कर पाए, वे अब दूसरों के राज्य में भाषण देकर लोकप्रियता पाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता अब इनके छलावे में नहीं आने वाली। मौर्य ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखती है और एनडीए की सरकार ही राज्य को स्थिरता, विकास और सुरक्षा दे सकती है।

उन्होंने तंज कसा और कहा कि परिवारवाद की राजनीति अब पुरानी हो चुकी है और बिहार के लोग विकासवाद के साथ हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Powered By Sangraha 9.0