बंगाल में सरकारी कार्यालयों का राजनीतिक इस्तेमाल काे लेकर सीपीएम ने ईसीआई से की शिकायत

01 Nov 2025 16:52:01
मोहम्मद सलीम


कोलकाता, 01 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बर्दवान जिले में दो ब्लॉक विकास अधिकारियों (बीडीओ) द्वारा अपने दफ्तरों को तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराए जाने के आरोपों को लेकर सीपीआई (एम) ने शनिवार को‌ चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने का आग्रह किया है।

शिकायत के अनुसार, संबंधित बीडीओ कार्यालयों के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस की वर्चुअल संगठनात्मक बैठक में स्थानीय नेतृत्व को शामिल होने की सुविधा दी गई, जिसमें पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अध्यक्षता की।

मोहम्मद सलीम ने अपनी शिकायत के साथ इस आरोप को साबित करने वाले सबूत भी संलग्न किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी कार्यालयों का राजनीतिक इस्तेमाल चुनाव आचार संहिता और प्रशासनिक निष्पक्षता का खुला उल्लंघन है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।

सीपीआई (एम) ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रशासन के हर स्तर पर निष्पक्षता सर्वोपरि है और चुनावी दौर में इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। पार्टी ने उम्मीद जताई कि ईसीआई तथ्यों की जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Powered By Sangraha 9.0