कन्नड़ राज्योत्सव पर प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक वासियों को दी शुभकामनाएं

01 Nov 2025 11:11:00
नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली, 1 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर राज्य के लोगो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन राज्य की मेहनतकश और उत्कृष्टता की भावना के साथ उसकी समृद्ध संस्कृति, साहित्य, कला और संगीत का उत्सव है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक ज्ञान में निहित प्रगति की भावना को दर्शाता है। उन्होंने राज्य के लोगों के सुख और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि कर्नाटक की संस्कृति, साहित्य और कला देश की अमूल्य धरोहर हैं और यह राज्य अपने परिश्रम और प्रगतिशील सोच के लिए जाना जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0