प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का किया उद्घाटन

01 Nov 2025 14:13:00
छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन


भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का किया अनावरण


‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण


-भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का भी हुआ अनावरणरायपुर, 01 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने आज नए विधानसभा भवन के सामने स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण कर उन्हें नमन किया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण किया। नया विधानसभा भवन 273.11 करोड़ की लागत से बना है।

इस भवन के उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ,संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ,सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित मंत्रीगण भी मौजूद रहे।

__________________

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Powered By Sangraha 9.0