बहरीन में पर्व चौधरी ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक

01 Nov 2025 17:45:02
वेट उठाते हुए पर्व चौधरी


बिजनौर, 01 नवम्बर (हि. स.) | जनपद के गांव फुलसंदा निवासी वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी पर्व चौधरी ने बहरीन में आयोजित तीसरे एशियाई यूथ गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त किया है । इस उपलब्धि से जनपद में खुशी का माहौल है |

वेटलिफ्टिंग अकादमी खिलाड़ी कोच करण सिंह ने बताया कि बहरीन में तीसरे एशियन यूथ गेम आयोजित हुए हैं। इसी में पर्व चौधरी ने अपने वर्ग भार 96 किलो ग्राम यूथ ब्वायज वर्ग में 181 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

Powered By Sangraha 9.0