श्रीकाकुलम में हुई भगदड़ पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने दुख जताया, प्रधानमंत्री ने किया मदद का ऐलान

01 Nov 2025 15:35:00
srikakulam


नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकेटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने हताहतों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि के बारे में जानकर स्तब्ध हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

उपराष्ट्रपति ने काशीबुग्गा स्थित मंदिर में हुई भगदड़ को दुखद बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ से अत्यंत दुःखी हूं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुःख और संवेदना जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0