संयुक्त राष्ट्र ने सूडान में 'मानवीय' संकट पर चिंता जताई

01 Nov 2025 17:15:00

जिनेवा, 1 नवंबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने सूडान में विद्राेही सशस्त्र बलाें द्वारा की जा रही 'व्यापक हत्याओं' की वजह से तेजी से बिगड़ती 'मानवीय संकट' की स्थिति पर चिंता जताई है।

रिपोर्ट के अनुसार, सूडान में रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (आरएसएफ) ने अक्टूबर के अंत में अल-फाशिर शहर पर कब्जे के बाद व्यापक हत्याओं काे अंजाम दिया है। कार्यालय ने बताया कि उसके पास इस बाबत 'विश्वसनीय' खबरें हैं।

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा, “हमे सूडान में जारी हिंसा के दाैरान जान बचाने में सफल रहे लोगों से कई तस्वीरें मिली हैं , जो वहां अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनाें का गंभीर उल्लंघन दर्शाती हैं।”

सूडान में सरकारी सुरक्षा बलाें और आरएसएफ के बीच जारी गृहयुद्ध में लाखाें लोग विस्थापित हो चुके हैं, और भुखमरी तथा चिकित्सा सुविधाओं की कमी से हालात बदतर हैं।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने सभी पक्षों से हिंसा रोकने और नागरिकों की रक्षा करने की अपील की है। उसने इस वास्ते अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल सहायता की मांग भी की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0