वेनेजुएला में विपक्ष अमेरिकी कार्रवाई पर बंटा, सीनेटरों ने ड्रग रणनीति पर मांगे जवाब

01 Nov 2025 15:16:01
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो


काराकास/वाशिंगटन, 1 नवंबर (हि.स.)। वेनेजुएला के खिलाफ संभावित अमेरिकी कार्रवाई को लेकर देश के विपक्षी नेताओं में गहरे मतभेद सामने आए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इन हमलों के पीछे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपदस्थ करने की साजिश हो सकती है।

सितंबर से अब तक कैरिबियाई सागर और प्रशांत महासागर में अमेरिकी हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं। उधर अमेरिका में कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 'ड्रग तस्करी' विरोधी रणनीति पर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित वेनेजुएला की मारिया कोरिना माचाडो ने ट्रंप की नीतियों का समर्थन किया है, जो राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी सुरक्षा के लिए खतरा बताते हैं। उन्होंने अमेरिकी खुफिया एजेंसी 'सीआईए' की गुप्त कार्रवाइयों और सैन्य तैनाती का स्वागत किया।

हालांकि दो बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहें हेनरिके कैप्रिल्स ने अमेरिकी सशस्त्र हस्तक्षेप का विरोध करते हुए मादुरो सरकार और अमेरिका के बीच बातचीत की वकालत की है। कैप्रिल्स ने माचाडो गुट को ‘चरमपंथी’ करार दिया, जबकि माचाडो के सलाहकार मैगाली मेडा ने इस बाबत विपक्ष की एकजुटता का दावा किया।

इस बीच विश्लेषकों का कहना है कि विपक्ष का विभाजन वेनेजुएला के नागरिकाें को दुविधा में डाल रहा है। इस मसले पर कतर ने मध्यस्थता की पेशकश की है, लेकिन अभी इस दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।

वर्ष 2024 चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार की शानदार जीत के बावजूद मादुरो तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके हैं। वह अमेरिकी हमलों कोे सत्ता परिवर्तन की साजिश बता रहे हैं। एक सर्वेक्षण के अनुसार, 70 प्रतिशत वेनेजुएलाई नागरिक मादुराें शासन के खिलाफ हैं, जबकि 60 प्रतिशत माचाडो के नेतृत्व में अमेरिकी समर्थन चाहते हैं।

उधर, अमेरिका में सीनेट आर्म्ड सर्विसेज समिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष रोजर विकर और डेमोक्रेट जेक रीड ने ट्रंप प्रशासन से वेनेजुएला के 'ड्रग कार्टेल' के खिलाफ नौका हमलों के कानूनी आधार और ‘कार्यकारी आदेश’ की मांग की है। हालांकि इस बाबत सितंबर 23 और अक्टूबर 6 के उनके पत्रों का अभी काेई जवाब नहीं मिला है।

हालांकि ट्रंप ने शुक्रवार को वेनेजुएला पर हमलों की योजना की बात से इनकार किया और इतना ही कहा कि वह अमेरिकी सैन्य ताकत काे दुरूस्त कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0