उड्डयन मंत्री नायडू ने उड़ान भवन में क्रेच सुविधा का किया शुभारंभ, कर्मचारियों को मिलेगी बच्चों की देखभाल की सुविधा

01 Nov 2025 12:01:00
उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने उड़ान भवन में क्रेच सुविधा का किया शुभारंभ


नई दिल्ली, 1 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने नई दिल्ली स्थित उड़ान भवन में क्रेच सुविधा का शुभारंभ किया। यह सुविधा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के कर्मचारियों और उसके अधीनस्थ कार्यालयों के कर्मियों के लिए शुरू की गई है, ताकि वे अपने छोटे बच्चों की देखभाल की चिंता किए बिना कार्य कर सकें। क्रेच छह महीने से छह वर्ष तक के बच्चों की नियमित देखभाल, पोषण, खेल, प्रारंभिक शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, यह क्रेच नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) और विमानन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (एईआरए) के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहेगा। इस सुविधा को एक सुरक्षित स्थान पर भूतल में स्थापित किया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरों और सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों की व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन समारोह में बच्चों ने मंत्री का फूल देकर स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने क्रेच की सुविधाओं, उपकरणों और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों से बातचीत की तथा बच्चों को खिलौने और चॉकलेट वितरित किए। मंत्रालय ने बताया कि यह पहल विशेष अभियान 5.0 के तहत शुरू की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0