नाव डूबने से राेहिंग्या समुदाय के 11 लाेगाें की माैत

10 Nov 2025 12:44:00

क्वालालंपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। थाईलैंड-मलेशिया सीमा के पास रोहिंग्या समुदाय के लाेगाें काे ले जारी एक नाव के डूब जाने से लगभग 11 लाेगाें की माैत हाे गई हैै।

मलेशियाई अधिकारियों ने साेमवार काे यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि एक नाव में राेहिंग्या समुदाय के लगभग 70 लोग सवार थे, जबकि एक अन्य नाव में करीब 230 यात्री सवार थे। हालांकि दूसरी नाव के यात्रियों के बारे में अभी काेई जानकारी नहीं है।

मलेशिया के समुद्री प्रवर्तन एजेंसी के एक अधिकारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बचाव अभियान दल ने सात शवाें काे बरामद किया है जबकि 13 लाेगाें काे जीवित बचा लिया गया हैं।

इस बीच थाईलैंड के अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि उनके राहत एवं बचाव दलाें ने चार शव बरामद किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि 230 यात्रियों वाली दूसरी नाव की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली है। नाव म्यांमार के बूथिदॉन्ग से रवाना हुई थी।

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से रोहिंग्या समुदाय खतरे में हैं , जिसके कारण हजारों लोग समुद्री रास्ते से मलेशिया और अन्य देशों में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, कई नावें खराब मौसम या तस्करों की लापरवाही के कारण डूब जाती हैं।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने इस घटना पर चिंता जताई है और क्षेत्रीय देशों से तत्काल सहायता की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0