उपचुनाव : बीआरएस ने कांग्रेस पर लगाया शराब और पैसा बांटने का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

10 Nov 2025 17:39:00
Harish


हैदराबाद, 10 नवंबर (हि.स.)। जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के मतदान की पूर्व संध्या पर एक दिन पहले भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक दल के नेता ने कांग्रेस पर साड़ी, पैसा और शराब बांटने का आरोप लगाया है। बीआरएस ने इसकी शिकायत राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर दर्ज कराई है।

सोमवार को भारत राष्ट्र समिति के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला। बीआरएस के नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस उपचुनाव में मतदातों को लुभाने के लिए शराब, साड़ी और पैसा बांट रही है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से वार्ता के दौरान भारत राष्ट्र समिति के विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री हरीश राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जुबली हिल्स उपचुनाव में धड़ल्ले से शराब और पैसे बांट रही है। कांग्रेस एक लाख से ज़्यादा साड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वितरित कर मतदाताओं को लुभा रही है। उन्होंने कहा कि इसके कई वीडियो और फ़ोटो सबूत चुनाव आयोग को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से उन अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है, जो अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने सी-विजिल ऐप पर भी शिकायत दर्ज कराई है। कुछ पुलिसकर्मी शिकायत दर्ज कराने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बीआरएस नेता हरीश ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, जुबली हिल्स के मतदाता कांग्रेस की इस हरकत को कामयाब नहीं होने देंगे। हरीश ने आरोप लगाए कि सत्ता का इतना दुरुपयोग होने के बावजूद चुनाव अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हरीश ने कहा कि उनकी पार्टी ने सभी मामलों को चुनाव आयोग के ध्यान में लाया है। हमने संबंधित बूथों का विवरण प्रस्तुत किया है और मांग की है कि ऐसे मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया जाए। महिला मतदाताओं के लिए एक विशेष काउंटर स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फर्जी वोटर कार्ड बनाने के भी वीडियो मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपा गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरीश राव ने कांग्रेस की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पिछले दो सालों से मुख्यमंत्री को छह गारंटियों की समीक्षा करने का समय नहीं मिला। अब चुनाव अभियान वे वह छह गारंटियों की समीक्षा क्यों कर रहे हैं? जुबली हिल्स में हार के डर से मुख्यमंत्री बैकफुट पर हैं। मतदाता और राज्य की जनता कांग्रेस की दिवालिया राजनीति को समझ चुकी है। हरीश राव ने कहा रेवंत रेड्डी चाहे कितने भी नाटक करें, जुबली हिल्स के मतदाता पहले ही तय कर चुके हैं कि किसे वोट देना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Powered By Sangraha 9.0