दिल्ली पुलिस का एएसआई 2.4 ल3क की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

10 Nov 2025 17:20:01
सीबीआई


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को 2.4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस थाना के एएसआई पटिल कुमार के रूप में हुई है। सीबीआई के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपित ने उससे 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी ताकि कड़कड़डूमा कोर्ट में लंबित एक मामले से जुड़ी संपत्ति की जांच रिपोर्ट को अनुकूल बनाया जा सके। आरोपित ने धमकी दी थी कि यदि रिश्वत नहीं दी गई तो वह शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट दाखिल कर देगा। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने रविवार को मामला दर्ज किया और जाल बिछाया। इसके बाद आरोपित को 2.4 लाख रुपये की रिश्वत की पहली किस्त लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0