दिल्ली में विस्फोट के बाद कर्नाटक में अलर्ट जारी

10 Nov 2025 22:08:01
DGP


बैंगलोर, 10 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए भीषण कार विस्फोट के बाद कर्नाटक में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस विभाग को पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक डॉ. एम.ए. सलीम ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को घनी आबादी वाले इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

बेंगलुरु शहर सहित राज्य के प्रमुख शहरों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाज़ार क्षेत्रों, आईटी पार्कों और महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए क्यूआरटी बलों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना दें। राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रख रही है।

उल्लेखनीय है कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 08 हो गई है। 19 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और विस्फोट स्थल पर बचाव अभियान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0