लाल किला विस्फोट: सभी संभावनाओं को देखा जा रहा है, मामले की पूर्ण जांच होगी : अमित शाह

10 Nov 2025 22:08:01
Amit Shah


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)।दिल्ली के लाल किले में हुए धमाके के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री एफएसएल के साथ मिलकर मामले की सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस संबंध में गृहमंत्री और अन्य अधिकारियों से बातचीत की है। वहीं विस्फोट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी बयान आया है और उन्होंने कहा है कि उनकी दिल्ली पुलिस आयुक्त से संबंध में बातचीत हुई है। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी और स्थिति को लोगों के समक्ष रखा जाएगा।

गृहमंत्री ने कहा कि आज शाम 7:00 बजे लाल किले के नजदीक सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई आई20 गाड़ी में विस्फोट हुआ था। विस्फोट के कारण कुछ राहगीर हताहत वह हैं और कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस घटना में कुछ लोगों के मरने की भी जानकारी है।

उन्होंने कहा कि विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब पूरी जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज से भी बात की है। दिल्ली पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज मौके पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर गौर कर रहे हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच करेंगे। सभी संभावनाओं की तुरंत जांच की जाएगी और हम नतीजे जनता के सामने पेश करेंगे।

उन्होंने कहा, “मैं भी जल्द ही मौके पर जाऊंगा और तुरंत हॉस्पिटल भी जाऊँगा।”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया था।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। उनकी कामना है कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों। प्रभावित लोगों को अधिकारी मदद कर रहे हैं। मैंने गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0