केन्या ने कहा- अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का प्रस्तावित दौरा रद्द

10 Nov 2025 21:47:00

नैरोबी, 10 नवम्बर (हि.स.)। केन्या सरकार ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने इस महीने के अंत में होने वाले अपने नैरोबी दौरे को रद्द कर दिया है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में किसी भी अमेरिकी प्रतिनिधि के शामिल होने पर रोक लगा दी है।

वेंस की योजना थी कि वे 22-23 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के बाद केन्या की यात्रा करेंगे।

हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि दक्षिण अफ्रीका में मानवाधिकार हनन के आरोपों — विशेषकर श्वेत अफ्रीकानर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति — के चलते कोई भी अमेरिकी अधिकारी जी-20 में हिस्सा नहीं लेगा। दक्षिण अफ्रीका ने इन आरोपों को बार-बार खारिज किया है।

ट्रंप के इस निर्णय के परिणामस्वरूप वेंस की केन्या यात्रा भी रद्द कर दी गई है, केन्या के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा।

बयान में यह भी जोड़ा गया कि “यह निर्णय अमेरिका और केन्या के बीच लंबे समय से चले आ रहे मजबूत संबंधों को प्रभावित नहीं करेगा।”

केन्या इस वर्ष के अंत तक अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते पर पहुंचने की कोशिश कर रहा है। वर्ष 2024 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने केन्या को “प्रमुख गैर-ना टो सहयोगी” का दर्जा दिया था। हालांकि हाल के महीनों में अमेरिकी सांसदों ने केन्या की चीन के साथ बढ़ती नजदीकियों पर चिंता व्यक्त की है।

व्हाइट हाउस ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0