


- महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई
भोपाल, 10 नवम्बर (हि.स.)। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किला मैदान के बाहर हुए कार में विस्फोट की घटना के बाद मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई शहरों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिल महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने सभी एसपी और आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की। उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंदौर के राजवाड़ा में भी बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम तैनात की गई है।
दरअसल, दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को एक कार में जोरदार धमाका हुआ है। इसमें 11 लोगों की मौत और 24 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। दिल्ली में धमाके के बाद मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के एसपी और आईजी को विशेष सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए हैं, साथ ही प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
इटारसी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। जीआरपी थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि स्थानीय पुलिस बल के साथ स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म की सघन तलाशी की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे पार्सल कार्यालय, साइकिल स्टैंड और मुसाफिर खाने सहित सभी स्थानों की चेकिंग की जा रही है। भोपाल और ग्वालियर में भी रेलवे स्टेशन समेत समेत कई जगह पुलिस चेकिंग में जुटी है।
वहीं, उज्जैन में विशेष जांच शुरू की गई है। महाकाल मंदिर के आसपास होटलों की पुलिस ने विशेष जांच अभियान लगाया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि महाकाल मंदिर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। आर्म्ड फोर्स को महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है। पुलिस टीम भीड़ भरे कार्तिक मेले में पहुंची। इस दौरान उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा भी टीम के साथ मौजूद रहे और उन्होंने शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग के दिए निर्देश हैं। वहीं, टॉवर चौक, महाकाल मंदिर के बाहर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले जगह पर चेकिंग अभियान चलाया। शहर में कार्तिक का मेला लगा हुआ उसमें बड़ी संख्या में आए लोगों की सुरक्षा के लिए बीडीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) के साथ टीम को भी रवाना किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर