एनएचआरसी ने समस्तीपुर के डीएम, एसपी, चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

10 Nov 2025 15:58:01
एनएचआरसी के सदस्य प्रियंक कानूनगो


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने समस्तीपुर में राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता के कथित रूप से नफरत फैलाने वाली भाषा के इस्तेमाल वाले वायरल वीडियो के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त और जिला प्रशासन को नोटिस भेजकर मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है।

आयोग ने कहा है कि वीडियो यदि सच है तो यह मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन है। आयोग ने वीडियो की जांच करने के लिए समस्तीपुर के जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब तलब किया है।

आरोप है कि राजद समर्थकों द्वारा प्रचारित यह गीत जाति-आधारित घृणा फैला रहा है और नाबालिग बच्चों को राजनीतिक नारों के लिए इस्तेमाल कर उनकी मासूमियत का शोषण कर रहा है। एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता में एनएचआरसी की खंडपीठ ने मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 12 के तहत संज्ञान लिया। आयोग ने इसे प्रथम दृष्टया नाबालिगों के अधिकारों का उल्लंघन माना है। साथ ही यह चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन है, जो राजनीतिक अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल करने पर रोक लगाते हैं। आयोग ने रजिस्ट्री को निर्देश दिए कि समस्तीपुर के डीएम, एसपी, मुख्य चुनाव आयुक्त (नई दिल्ली) और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (बिहार) को नोटिस जारी कर आरोपों की स्वतंत्र जांच, वीडियो निर्माताओं पर कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय करने को कहा जाए।

आयोग ने कहा कि यदि जरूरी हो तो प्रभावित बच्चों और उनके अभिभावकों को परामर्श प्रदान किया जाए। रिपोर्ट आधिकारिक ई-मेल पर भी भेजनी होगी। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, समस्तीपुर को पत्र में शिकायत की प्रति संलग्न कर एटीआर की मांग की गई है। --------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0