भुवनेश्वर, 10 नवंबर (हि.स.)। ओडिशा के बहुचर्चित नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार 11 नवम्बर को होगा। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार, जिनमें 8 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।
यह उपचुनाव बीजू जनता दल (बीजेडी) के दिवंगत विधायक राजेन्द्र ढोलकिया के निधन के बाद अनिवार्य हुआ। दिलचस्प रूप से, उनके पुत्र जय ढोलकिया इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पूर्व मंत्री स्नेहनागिनी छुरिया बीजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने घासीराम माझी को मैदान में उतारा है।
मुख्य दलों के अलावा, समाजवादी पार्टी के रामकांत हाति, बहुजन मुक्ति पार्टी के हेमंत टांडी और ओडिशा जनता दल के शुकधर डांडसेना भी चुनावी मैदान में हैं। साथ ही, आठ निर्दलीय प्रत्याशी अश्रय महांदन, चक्रांत जेना, भुवनलाल साहू, किशोर कुमार बाग, नीता बाग, लक्ष्मीकांत टांडी, भक्तबन्धु धरुआ और लोचन माझी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 358 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 47 को संवेदनशील घोषित किया गया है। सीईओ ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, जबकि अन्य बूथों पर मतदाता शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे। मतगणना 14 नवम्बर को की जाएगी।
जिला प्रशासन ने आज सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को भेज दिया। नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित 8 संवेदनशील बूथों पर मतदान कर्मियों और ईवीएम को पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर तैनात किया गया।
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों सहित पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो