
नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स)। विश्व ऑटोमोटिव उद्योग निकाय ओआईसीए ने सोमवार को सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा को अपना नया अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की है।
ओआईसीए ने एक बयान में कहा कि उसने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा को अपना अध्यक्ष चुना है। उनका कार्यकाल 01 नवंबर से प्रभावी होगा। वह एलायंस फॉर ऑटोमोटिव इनोवेशन (अमेरिका) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन बोजेला का स्थान लेंगे।
देश के अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था सियाम के अध्यक्ष और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एमडी और सीईओ शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा, भारत से पहला ओआईसीए अध्यक्ष बनना सम्मान की बात है, जो संगठन के वैश्विक प्रतिनिधित्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग स्थायी गतिशीलता की ओर बढ़ रहा है और दुनियाभर की सरकारों के दृष्टिकोण के अनुरूप 'नेट जीरो' का लक्ष्य हासिल कर रहा है, ओआईसीए की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। शैलेश चंद्रा ने कहा कि हर क्षेत्र की विविधता को स्वीकार करने के लिए, क्योंकि हम सामूहिक रूप से अपने वाहनों को अधिक आकांक्षी, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने का प्रयास करते हैं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर