तमिल अभिनेता अभिनय किंगर का निधन

10 Nov 2025 14:50:01
अभिनय किंगर - फोटो सोर्स एक्स


मुंबई, 10 नवंबर (हि.स.)। तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने अभिनेता अभिनय किंगर का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ महीनों से लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। अभिनेता के निधन की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। करीब तीन महीने पहले अभिनय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने अपनी बिगड़ती सेहत और आर्थिक तंगी का जिक्र करते हुए सहायता मांगी थी। एक टीवी कलाकार ने उन्हें एक लाख रुपये की मदद भी दी थी।

कौन थे अभिनेता अभिनय?

अभिनेता अभिनय का पूरा नाम अभिनय किंगर था। वह मलयालम फिल्म अभिनेत्री टीपी राधामणि और कनय्यालाल के बेटे थे। राधामणि अपनी पीढ़ी की मशहूर अदाकारा थीं और उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'उथरायणम' में अभिनय किया था। अभिनय ने अपनी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए 2002 में कस्तूरी राजा निर्देशित फिल्म 'थुल्लुवथो इलमई' से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ धनुष मुख्य भूमिका में थे।

फिल्मों और डबिंग की दुनिया में छोड़ी छाप

अभिनय ने 'जंक्शन', 'सिंगारा चेन्नई' और 'पोनमेगलाई' जैसी फिल्मों में काम किया और अपनी अदाकारी से पहचान बनाई। उन्होंने 15 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और बाद में डबिंग कलाकार के रूप में भी खुद को स्थापित किया। उन्होंने थलापति विजय की 'थुप्पाकी' में विलेन बने विद्युत जामवाल को आवाज दी थी। इसके अलावा कार्थी की 'बैया' और सूर्या की 'अंजान' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने डबिंग की थी।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे अभिनय

बीते कुछ वर्षों में अभिनय फिल्मों से दूर हो गए थे और आर्थिक संकट से गुजर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद की अपील भी की थी। उनके निधन पर कई सितारों एवं फैंस ने गहरा दुख व्यक्त किया है और सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0