स्लोवाकिया में दो ट्रेनों की टक्कर, कई यात्री घायल

10 Nov 2025 13:13:00
Train Collision in Slovakia


ब्राटिस्लावा, स्लोवाकिया, 10 नवंबर (हि.स.)। स्लाेवाकिया में रविवार शाम दो ट्रेनों की टक्कर में दर्जनों यात्रियाें के घायल हाेने की खबर है।

देश के आंतरिक मंत्री माटुस सुताज एस्टोक ने यह जानकारी दी। एस्टोक ने दुर्घटनास्थल पर बताया कि यह दुर्घटनाघटना उस समय हुई जब पहले से ही खड़ी एक ट्रेन में एक अन्य ट्रेन ने पीछे से आकर टक्कर मार दी।

बाद में उन्हाेंने टेलीविजन पर प्रसारित एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता में कहा कि दुर्घटना राजधानी ब्राटिस्लावा और उसके 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित पेजिनोक के बीच के 'कॉरिडोर' में हुई ।

उन्हाेंने बताया कि इस दाैरान दर्जनों लोग घायल हुए हैं जिसमें से 11 को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि उन्हाेंने दुर्घटना में किसी की मृत्यु हाेने या फिर किसी के गंभीर रूस से घायल हाेने से इंकार किया है।

इस बीच फेसबुक जारी जारी एक बयान में पुलिस ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर नहीं हुई, न ही कोई ट्रेन पटरी से उतरी।”

हालांकि एक समाचार वेबसाइट ने एक यात्री का हवाला देते हुए बताया कि टक्कर के दौरान एक तेज “धमाका” जैसी आवाज सुनाई दी।

इससे पहले पूर्वी स्लोवाकिया में 13 अक्टूबर को दो ट्रेनों की टक्कर में 91 लोग घायल हो गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0