अमेरिका ने पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में कथित ड्रग तस्करी नौकाओं पर फिर किया हमला, छह की मौत

10 Nov 2025 20:52:01

वॉशिंगटन, 10 नवम्बर (हि.स.)। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में दो कथित ड्रग तस्करी नौकाओं पर हमला किया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।

हेगसेथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि सेना ने दो अलग-अलग नौकाओं पर “नामित आतंकवादी संगठनों द्वारा संचालित” होने के संदेह में घातक हमले किए। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये नौकाएं किन संगठनों से जुड़ी थीं।

उन्होंने कहा, “हमारी खुफिया जानकारी के अनुसार ये नौकाएं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी थीं, जिनमें नशीले पदार्थ लदे हुए थे और ये नौकाएं पूर्वी प्रशांत के एक प्रसिद्ध तस्करी मार्ग से गुजर रही थीं।”

अमेरिकी सेना अब तक इस अभियान के तहत 19 हवाई हमले कर चुकी है, जिनमें 20 नौकाएं नष्ट की गईं एवं 76 लोगों की मौत हुई है। वाशिंगटन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी को रोकना है।

इन हमलों में तीन लोग जीवित बचे, जिनमें से दो को अमेरिकी नौसेना ने कुछ समय के लिए हिरासत में लेकर बाद में उनके मूल देशों को लौटा दिया, जबकि तीसरा व्यक्ति लापता है और माना जा रहा है कि वह मेक्सिको की नौसेना की तलाश के बावजूद मारा गया।

अमेरिका ने संकेत दिया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि नशीले पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर और कड़ा प्रहार किया जा सके।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0