यूपीएससी ने सितंबर माह के भर्ती परिणाम जारी किए

10 Nov 2025 17:15:00
यूपीएससी


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सितंबर 2025 में संपन्न विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आयोग के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से डाक के माध्यम से सूचित किया गया है। आयोग ने बताया कि अन्य अभ्यर्थियों के आवेदन भी नियमानुसार विचाराधीन रहे, परंतु सीमित रिक्तियों के कारण सभी को साक्षात्कार के लिए बुलाना या अनुशंसा करना संभव नहीं हो सका। यूपीएससी द्वारा जारी यह परिणाम संबंधित भर्ती प्रक्रियाओं की अंतिम अनुशंसा सूची के आधार पर तैयार किए गए हैं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0