दिल्ली विस्फोट मामले में एक और संदिग्ध कार की तलाश में जुटी पुलिस

12 Nov 2025 16:17:00
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया है। पुलिस पूरी दिल्ली में एक संदिग्ध कार की तलाश में जुटी है, जो लाल रंग की ईको स्पोर्ट है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस की पांच टीमें इसकी तलाश में जुटी हुई हैं। जांच में सामने आया कि संदिग्धों के पास आई-20 कार के अलावा एक और लाल रंग की कार थी। दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट और बॉर्डर चेकिंग पर लाल इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी इस लाल कार को लेकर अलर्ट भेजा गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक लाल रंग की इको स्पोर्ट कार को लेकर अलर्ट आया था कि ये गाड़ी भी इनके साथ हो सकती है। पुलिस की जांच में आई-20 कार के साथ ये गाड़ी कही नहीं दिखी। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी है। एनआईए ने मामले की जांच के लिए 10 सदस्यीय टीम बनाई है, जिसका नेतृत्व एडीजी विजय सखारे करेंगे। सखारे के अलावा टीम में आईजी, 2 डीआईजी, 3 एसपी और अन्य अधिकारी होंगे। -----------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Powered By Sangraha 9.0