
नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। दोहा (कतर) में 14 नवंबर से एसीसी एशिया कप राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। पहले यह टूर्नामेंट इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के नाम से जाना जाता था। इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और 15 मैच खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट में रोजाना दो मुकाबले होंगे — 14 से 19 नवंबर तक लीग चरण के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 21 नवंबर को और फाइनल मैच 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
टूर्नामेंट की आठ टीमों को दो समूहों में बांटा गया है।
ग्रुप ए: बांग्लादेश ‘ए’, श्रीलंका ‘ए’, अफगानिस्तान ‘ए’, हांगकांग
ग्रुप बी: भारत ‘ए’, पाकिस्तान ‘ए’, यूएई, ओमान
हर समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
सबसे रोमांचक मुकाबला भारत ‘ए’ बनाम पाकिस्तान ‘ए’ के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा, जो टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मैच माना जा रहा है।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 — पूरा कार्यक्रम
14 नवंबर
पाकिस्तान ‘ए’ vs ओमान – दोपहर 12 बजे
भारत ‘ए’ vs यूएई – शाम 5 बजे
15 नवंबर
बांग्लादेश ‘ए’ vs हांगकांग – दोपहर 12 बजे
श्रीलंका ‘ए’ vs अफगानिस्तान ‘ए’ – शाम 5 बजे
16 नवंबर
यूएई vs ओमान – दोपहर 3 बजे
भारत ‘ए’ vs पाकिस्तान ‘ए’ – रात 8 बजे
17 नवंबर
श्रीलंका ‘ए’ vs हांगकांग – दोपहर 3 बजे
बांग्लादेश ‘ए’ vs अफगानिस्तान ‘ए’ – रात 8 बजे
18 नवंबर
पाकिस्तान ‘ए’ vs यूएई – दोपहर 3 बजे
भारत ‘ए’ vs ओमान – रात 8 बजे
19 नवंबर
अफगानिस्तान ‘ए’ vs हांगकांग – दोपहर 3 बजे
श्रीलंका ‘ए’ vs बांग्लादेश ‘ए’ – रात 8 बजे
21 नवंबर
सेमीफाइनल 1: A1 vs B2 – दोपहर 3 बजे
सेमीफाइनल 2: B1 vs A2 – रात 8 बजे
23 नवंबर
फाइनल मुकाबला – रात 8 बजे ।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे