भारत में आतंकवादी हमले के लिए बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल नहीं

12 Nov 2025 16:39:00
बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन


ढाका, 12 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश ने भारतीय मीडिया की उन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद ने भारत में हमले की योजना बनाने के लिए बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल किया है।

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने यहां मंगलवार शाम काे विदेश मंत्रालय में पत्रकारों से वार्ता में कहा, चाहे कुछ भी हो जाए, मीडिया हमें दोषी ठहराने की कोशिश करेगा। लेकिन इस पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं है। कोई भी समझदार व्यक्ति ऐसा नहीं करेगा।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में, उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्रतिनिधित्व करने वाले ब्रिटेन के लंदन स्थित दाे वकीलों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी, बांग्लादेश) में उनके खिलाफ जारी मुकदमे के संबंध में भेजे गए पत्र पर संयुक्त राष्ट्र ने कोई टिप्पणी जारी नहीं की है। हसीना और तीन अन्य लोगों पर मानवता के विरुद्ध अपराध के आरोप हैं। ब्रिटिश वकीलों ने संयुक्त राष्ट्र से की गई अपील में आईसीटी मुकदमे की निष्पक्षता को चुनौती दी है।

इस बीच बांग्लादेश द्वारा चीन से हथियार खरीदने पर संभावित अमेरिकी प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर, सलाहकार ने कहा, हम किसी के पक्ष में नहीं हैं। हम सभी के साथ संतुलित संबंध बनाए रखते हैं, और हम ऐसा करते रहेंगे। मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।

यह टिप्पणी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा दिल्ली के लाल किले के पास एक वाहन विस्फोट में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर के बाद आई है। विस्फोट के बाद, समूचे भारत में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0