बम की सूचना पर वाराणसी में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जांच में नहीं मिला कुछ

12 Nov 2025 20:35:00

—सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने विमान और यात्रियों के सामानों की सघन जांच

वाराणसी, 12 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मुंबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम होने की सूचना मिली। आनन—फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी 182 यात्रियों को उतार कर सघन चेकिंग की गई। सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ता को चेकिंग के दौरान कुछ नही मिला। तब यात्रियों और अफसरों ने राहत की सांस ली। खबर लिखे जाने तक विमान हवाई अड्डे पर ही खड़ाथा।

दरअसल, दिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट पर पहले से ही सर्तकता बरती जा रही है। एयरपोर्ट के अफसरों के अनुसार यह विमान मुंबई से वाराणसी आया था। इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन कार्यालय की ओर से बताया गया कि कोलकाता एयरपोर्ट एटीसी से वाराणसी एटीसी को समय लगभग 03:58 बजे फ्लाइट संख्या IX-1023 (मुम्बई से वाराणसी) में बम की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल सतर्कता बरती गई तथा फ्लाइट को आपातकालीन रूप से समय लगभग 04:19 बजे सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया। फ्लाइट में कुल 182 यात्री सवार थे। लैंडिंग के उपरांत सीआईएसएफ एवं एयरपोर्ट सुरक्षा टीम ने सघन सर्च ऑपरेशन एवं तलाशी ली। फ्लाइट में सवार यात्रियों से भी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई है।

उधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से बताया गया कि वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को धमकी मिली थी। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सरकार की ओर से नियुक्त बम स्क्वॉड दस्ते को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय तत्काल शुरू किए गए। विमान की सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री और विमान सुरक्षित हैं। सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को फिर से संचालन के लिए मंजूरी दी जाएगी। उधर,बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0