- अरेक्विपा क्षेत्र में बस गहरी खाई में गिरी, 26 घायल
लीमा, 12 नवम्बर (हि.स.)। दक्षिणी पेरू के अरेक्विपा (Arequipa) क्षेत्र में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा पैनअमेरिकाना सुर राजमार्ग पर हुआ, जब एक बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी।
अरेक्विपा के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख वाल्थर ओपोर्टो ने बताया कि मौके पर 36 लोगों की मौत हुई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि बस ने एक वैन को टक्कर मारी, जिसके बाद वाहन सड़क से फिसलकर नीचे जा गिरा।
अरेक्विपा प्रशासन ने सोशल मीडिया पर बताया कि 26 घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि बस ओकोना जिले (Ocona District) से गुजर रही थी, जब यह हादसा हुआ।
स्थानीय दमकलकर्मी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। कई घायलों को हेलिकॉप्टर और एंबुलेंस से पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार बस चालक ने सड़क पर अचानक सामने आई वैन से बचने की कोशिश की, जिसके चलते वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय