डिजिटल अरेस्ट साइबर अपराध मामले में बैंक प्रबंधक गिरफ्तार

12 Nov 2025 16:22:01
सीबीआई


नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में एक निजी बैंक के प्रबंधक नितेश राय को डिजिटल अरेस्ट साइबर अपराध के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

एजेंसी के अनुसार, जांच में पता चला कि आरोपित बैंक अधिकारी ने साइबर अपराधियों के साथ मिलीभगत कर अवैध रूप से धन प्राप्त किया और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए म्यूलखाते (फर्जी खातों) खोलने में सहायता की। इन खातों का उपयोग कई साइबर अपराधों में किया गया, जिनमें डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी के मामले भी शामिल हैं।

सीबीआई ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को मुंबई की सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।

जांच में यह भी पाया गया है कि दो साइबर अपराधियों ने बैंक प्रबंधक को रिश्वत दी थी। इन दोनों को सीबीआई पहले ही चल रहे डिजिटल अरेस्ट साइबर अपराध प्रकरण में गिरफ्तार कर चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0