
नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स)। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने बुधवार को नई दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की समीक्षा बैठक के दौरान जनसमर्थन पोर्टल पर स्टार्टअप कॉमन एप्लीकेशन जर्नी लॉन्च की।
वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू ने वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के अध्यक्ष, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एमडी और सीईओ, पीएसबी एलायंस के एमडी एवं सीईओ तथा आईबीए के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में लॉन्च स्टार्टअप कॉमन एप्लीकेशन जर्नी को आईबीए ने पीएसबी एलायंस के सहयोग से विकसित किया गया है। यह पोर्टल स्टार्टअप्स को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए एक सिंगल डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है। ये स्टार्टअप्स को ऋण के लिए आवेदन करने, प्रस्तावों की तुलना करने और एक एकीकृत डिजिटल यात्रा के माध्यम से अपने आवेदनों को सहजता से ट्रैक करने में सक्षम बनाता है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक एक आदर्श ऋण योजना द्वारा समर्थित यह पहल स्टार्टअप्स के लिए ऋण गारंटी योजना के तहत 20 करोड़ रुपये तक के ऋण प्रदान करती है, जो उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तत्वावधान में है। यह प्लेटफ़ॉर्म पैन, जीएसटी, उद्यम, आईटीआर और क्रेडिट ब्यूरो जैसे डेटा स्रोतों को एकीकृत करता है, जिससे तेज़ प्रसंस्करण और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। महिला उद्यमियों को विशेष ब्याज रियायतें भी दी जाती हैं जो समावेशिता को और बढ़ावा देती हैं।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि ये लॉन्च भारत के बढ़ते स्टार्टअप क्षेत्र के लिए एक सहयोगात्मक, प्रौद्योगिकी-संचालित इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। स्टार्ट-अप ऋण आवेदन पत्र लिंक https://www.jansamarth.in/business-loan-startup-scheme पर उपलब्ध है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर