मुंबई में तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11.88 किग्रा सोना जब्त, मास्टरमाइंड सहित 11 गिरफ्तार

12 Nov 2025 14:58:01
डीआरआई के जब्‍त सोने का जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 12 नवंबर (हि.स)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने ऑपरेशन बुलियन ब्लेज के तहत सोना तस्करी के बड़े सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन के तहत डीआरआई ने मुंबई में सोना तस्करी और उसे गलाने के बड़े सिंडिकेट को नाकाम करते हुए 11.88 किलोग्राम सोना जब्त कर गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि इस अभियान में एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो भारत में सोने की तस्करी, उसे गुप्त भट्टियों में पिघलाने और परिष्कृत सोने को अवैध रूप से ग्रे मार्केट में बेचने में शामिल था। डीआरआई ने अभियान में 15.05 करोड़ रुपये मूल्य का 11.88 किलोग्राम 24 कैरेट सोना और 13.17 लाख रुपये मूल्य की 8.72 किलोग्राम चांदी सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त की है।

मंत्रालय के मुताबिक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर 10 नवंबर को डीआरआई अधिकारियों ने मुंबई में 4 गुप्त स्थानों पर स्थित परिसरों, दो अवैध पिघलने वाली इकाइयों और दो अपंजीकृत दुकानों पर एक साथ तलाशी ली। डीआरआई अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की, संचालकों को हिरासत में लिया और मौके पर 6.35 किलोग्राम सोना बरामद किया। तस्करी का सोना प्राप्त करने और पिघली हुई छड़ों को स्थानीय खरीदारों को बेचने के लिए मास्टरमाइंड द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली दो दुकानों पर की गई तलाशी में एक दुकान से 5.53 किलोग्राम अतिरिक्त सोने की छड़ें बरामद हुईं।

डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में मास्टरमाइंड शामिल है, जो पूर्व में तस्करी के मामलों में शामिल एक ज्ञात अपराधी है, जिसमें उसके पिता, एक प्रबंधक, चार भाड़े के तस्कर, एक एकाउंटेंट और तीन डिलिवरी मैन शामिल हैं। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0