
नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महामंत्री के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया बुधवार को मुंबई स्थित अभाविप के केन्द्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर प्रो. (डॉ.) रघुराज किशोर तिवारी नवनिर्वाचित तथा राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर डॉ. वीरेन्द्र सिंह सोलंकी पुन:र्निर्वाचित हुए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महामंत्री के निर्वाचन प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. (डॉ.) मासाड़ी बापूराव ने निर्वाचन परिणामों को घोषित करते हुए बताया है कि दोनों पदाधिकारी, उत्तराखंड के देहरादून में 28, 29 तथा 30 नवंबर को आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना कार्यभार संभालेंगे।
प्रो. (डॉ.) रघुराज किशोर तिवारी मूलतः मध्यप्रदेश के रीवा से हैं। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर से कृषि विज्ञान में पीएचडी किया है। वर्ष 1987 से अभाविप के संपर्क में हैं। विद्यार्थी जीवन से कार्यकर्ता रहते हुए कृषि महाविद्यालय, रीवा के निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष एवं महाकौशल प्रांत के प्रांत मंत्री भी रहे हैं। वर्तमान में कृषि विद्यार्थी कार्य के प्रमुख सलाहकार एवं राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के विशेष निमंत्रित सदस्य हैं। वर्ष 2025-26 के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
वहीं, डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी भी मध्य प्रदेश के इंदौर से हैं। उन्हाेंने श्री अरबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसएआईएमएस), इंदौर से एमबीबीएस किया है। इसी संस्थान में सामुदायिक चिकित्सा की विशेषता के साथ डॉक्टर ऑफ मेडिसिन में अध्ययनरत हैं। वह वर्ष 2014 से परिषद के संपर्क में है। पूर्व में महाविद्यालय अध्यक्ष, इंदौर महानगर मंत्री, प्रांत मेडिविजन प्रमुख, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, मेडिविजन राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय मंत्री आदि दायित्वों का निर्वहन किया है। वर्तमान में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री हैं। आगामी सत्र 2025-26 हेतु राष्ट्रीय महामंत्री के दायित्व पर पुन:र्निवाचित हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी