वित्त मंत्री ने सऊदी अरब के निवेश मंत्री से मुलाकात की, द्विपक्षीय निवेश संधि पर चर्चा

12 Nov 2025 19:53:00
सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल फलीह से मुलाकात करते वित्‍त मंत्री सीतारमण


सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल फलीह से मुलाकात करते वित्‍त मंत्री सीतारमण


नई दिल्‍ली, 12 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को नई दिल्ली में सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल फलीह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय निवेश संधि के बारे में चर्चा की।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) पर चर्चा की। वे मजबूत दो-तरफा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनलॉक करने और सहयोग को गहरा करने में मदद के लिए इसके शीघ्र निष्कर्ष की आवश्यकता पर सहमत हुए।

इसके अलावा दोनों नेताओं ने भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि में प्रगति की समीक्षा की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि और आपसी सहयोग को और गहरा करने के लिए बीआईटी को शीघ्र संपन्न करने की भी मांग की गई।

उल्‍लेखनीय है कि भारत, सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जबकि सऊदी अरब, भारत का 5वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 41.88 अरब डॉलर का रहा है, जिसमें भारतीय निर्यात 11.76 अरब डॉलर और आयात 30.12 अरब डॉलर का रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0