सीतारमण ने बजट पूर्व परामर्श के लिए एमएसएमई क्षेत्र के हितधारकों से मुलाकात की

12 Nov 2025 13:47:00
एमएसएमई के हितधारकों के साथ तीसरी बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता करते निर्मला सीतारमण


एमएसएमई के हितधारकों के साथ तीसरी बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता करते निर्मला सीतारमण


नई दिल्‍ली, 12 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राजधानी नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के हितधारकों के साथ तीसरी बजट-पूर्व परामर्श की अध्यक्षता की।

निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई क्षेत्र के हितधारकों के साथ तीसरी बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। ये बैठक आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियों के हिस्से के रूप में आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान चर्चा में एमएसएमई क्षेत्र के समक्ष आने वाली प्रमुख चुनौतियों तथा इसके विकास और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और एमएसएमई मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में नई दिल्ली में देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ पहली बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। ये बैठकें बजट-पूर्व चर्चाओं की श्रृंखला की शुरुआत का प्रतीक हैं, जिसे वित्त मंत्रालय बजट तैयारी प्रक्रिया के भाग के रूप में प्रतिवर्ष आयोजित करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0