
कुलगाम, 12 नवंबर (हि.स.)। प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने बुधवार को कुलगाम जिले के 200 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी तंत्र और जमीनी स्तर पर इसके समर्थन ढांचे को खत्म करने के निरंतर प्रयासों के तहत जेईआई सदस्यों और उनके सहयोगियों के घरों और परिसरों पर छापे मारे गए। पिछले चार दिनों के दौरान जिले के विभिन्न इलाकों में ओजीडब्ल्यू, जेकेएनओपीएस, पूर्व में मुठभेड़ों वाले स्थानों और सक्रिय/मारे गए आतंकवादियों के ठिकानों पर 400 से अधिक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाए गए हैं।
इन अभियानों के कारण जेकेएनओपीएस और अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लगभग 500 व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिनमें से कई को निवारक कानूनों के तहत जिला जेल मट्टन, अनंतनाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।
छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए और कई जमात-ए-इस्लामी सदस्यों से पूछताछ की गई। आतंकवाद को सहायता देने वाले नेटवर्क का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के लिए जमात-ए-इस्लामी सदस्यों को हिरासत में लिया गया।
अधिकारी ने कहा है कि कुलगाम पुलिस आतंकवाद और उसके नेटवर्क के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति पर अडिग है और यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी तत्व को जिले में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने की अनुमति न दी जाए।---
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह