नई दिल्ली में भारत-नेपाल के सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों की बैठक का शुभारंभ

12 Nov 2025 13:55:00
भारत पहुंचे सशस्त्र प्रहरी बल के आईजीपी का एसएसबी द्वारा स्वागत


काठमांडू, 12 नवंबर (हि.स.)। भारत और नेपाल के बीच सीमा सुरक्षा बल के प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक का बुधवार को नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ।

बैठक में नेपाल की तरफ से सशस्त्र प्रहरी महानिरीक्षक (आईजीपी) राजू अर्याल के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहा है। इस दल में सशस्त्र प्रहरी के एआईजी गणेश ठाडा मगर, नेपाल पुलिस के डीआईजी दीपक रेग्मी सहित गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। भारत की ओर से इस बैठक में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक संजय सिंहल के नेतृत्व में सुरक्षा अधिकारी तथा गृह एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारी सहभागी हुए हैं।

बैठक शुरू होने से पहले आईजीपी राजू अर्याल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आज की बैठक में सीमा सुरक्षा, सीमापार अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण, क्रॉसबॉर्डर गतिविधियां और उनके प्रभाव, सीमा स्तंभों की सुरक्षा, रखरखाव, निगरानी, सीमापार घुसपैठ की रोकथाम पर चर्चा होगी है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर आउटपोस्ट, गुल्म, गण और वाहिनी स्तर पर हुई बैठकों की समीक्षा, उनके कार्यान्वयन की स्थिति तथा आगे की संयुक्त रणनीति और कार्रवाई योजना जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच आयोजित होने वाली यह नौंवी बैठक है। पिछले वर्ष दिसंबर में आठवीं बैठक नेपाल में आयोजित की गई थी। सशस्त्र प्रहरी मुख्यालय में हुई उस बैठक में दोनों देशों ने 11 बिंदुओं पर चर्चा की थी। इस बैठक को हर छह महीने में बारी-बारी से आयोजित करने की सहमति बनी थी, लेकिन तब तकनीकी कारणों से यह बैठक स्थगित कर दी गयी थी और अब एक वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0