जापान मास्टर्स 2025: लक्ष्य सेन दूसरे दौर में पहुंचे, किरण जॉर्ज बाहर

12 Nov 2025 14:17:01
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन


नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। कुमामोटो सिटी (जापान) में बुधवार को खेले जा रहे जापान मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट (बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500) में भारत के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली।

सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन ने स्थानीय खिलाड़ी और विश्व नंबर 26 कोकी वतानाबे को सीधे गेमों में 21-12, 21-16 से मात दी। यह मुकाबला मात्र 39 मिनट चला। अब दूसरे दौर में लक्ष्य का सामना कनाडा के विक्टर लाई या सिंगापुर के जिया हेंग जैसन तेह से होगा।

दूसरी ओर, भारत के किरण जॉर्ज को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलेशिया के कोक जिंग होंग ने 22-20, 21-10 से हराया।

दिन में बाद में एचएस प्रणय, आयुष शेट्टी और तरुण मानेपल्ली भी पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।

मिक्स्ड डबल्स में भारत की जोड़ी रोहन कपूर और रुत्विका गड्डे ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन वे चार मैच प्वाइंट बचाने के बावजूद अमेरिकी जोड़ी प्रेस्ली स्मिथ और जेनी गाय से 12-21, 21-19, 20-22 से हार गईं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0