मामदानी ने की, अपने प्रशासन की दाे प्रमुख नियुक्तियाें की घाेषणा

12 Nov 2025 19:31:00
न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान मामदानी


न्यूयाॅर्क सिटी, 12 नवंबर (हि.स.)। न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान मामदानी ने डीन फुलेहियन को ' फर्स्ट डिप्टी मेयर' और अपनी विश्वस्त सलाहकार एले बिसगार्ड-चर्च को 'चीफ ऑफ स्टाफ' के ताैर पर नामांकित किए जाने की घाेषणा की हैै।

फुलेहियन, 74 वर्षीय सार्वजनिक सेवा के अनुभवी अधिकारी हैं। वह पहले बिल डी ब्लासियो प्रशासन में फर्स्ट डिप्टी मेयर रह चुके हैं। डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स ऑफ अमेरिका (डीएसए) से सम्बद्ध मामदानी ने कहा, “डीन का अनुभव न्यूयॉर्क को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण होगा। वह बजट, नीति और संकट प्रबंधन में माहिर हैं।” फुलेहियन माइक ब्लूमबर्ग और एरिक एडम्स के कार्यकाल में भी प्रमुख भूमिकाओं में रहे हैं।

बिसगार्ड-चर्च मामदानी की लंबे समय की सहयोगी हैं, जो डीएसए की प्रमुख कार्यकर्ता हैं।

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, उन्होंने मामदानी के मेयर चुनाव अभियान का पर्दे के पीछे से संचालन किया था। मामदानी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, “एले मेरी दाहिनी हाथ हैं। वह डीएसए के मूल्यों को सिटी हॉल तक ले आएंगी।”

हाल ही में सम्पन्न मेयर चुनावाें में मामदानी ने एरिक एडम्स को पराजित किया था। वह शहर के दक्षिण एशियाई मूल के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं। वह अगले साल जनवरी में पदभार संभालेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0